सिकरोदा चैराहा पर प्रवासी मजदूरो को नीबू पांनी, स्वच्छ जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज 12वें दिन गोला का मंदिर की और से सिकरोदा चैराहा पर प्रवासी मजदूरो को नीबू पांनी, स्वच्छ जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने सिकरोदा चैराहा मजदूरो और गरीबो केा नीबू की षिंकजी पिलाते हुए कहा कि कंाग्रेस ने मजदूरो की प्यास बुझाई, मजदूरो को मजबूर कर रहे हे भाजपाई। भाजपा केन्द्र सरकार और प्रदेष सरकार गरीब मजदूरो को खाना देने में तो नाकाम रही है, प्यास बुझाने में भी असफल हुई है।
कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, मितेन्द्र दर्षन ंिसह एड, ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू, दलवीर बोहरे, कुलदीप कौरव, हितेन्द्र यादव, जी.वी.के इंदोरिया, भीम यादव, राकेष शर्मा, अजय चैहान, देवू बाथम, लल्ला गुरू, आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें