कार की टक्कर से छात्रा घायल

ग्वालियर। एक्टिवा सवार छात्रा को तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना गोला का मंदिर चौराहे पर आज (गुरुवार) सुबह की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर घायल छात्रा को उपचार के लिए भी करा दिया है।


गोला का मंदिर थाना क्षेत्र निवासी उदिता नत्थानी छात्रा है और गुरुवार की सुबह अपनी एक्टिवा से जा रही थी। अभी वह गोला का मंदिर चौराहा क्रॉस कर रही थी कि तभी तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 3007 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक्टिवा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर जा गिरी और घायल हो गई। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती करा दिया। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार कार और क्षतिग्रस्त हुई एक्टिवा को थाने पहुंचा दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...