कार से घूमने  निकले युवक की कार डिवाइडर से टकराई


ग्वालियर.। देर रात को सिटीसेंटर पुल पर तेज रफ्तार मारूति स्विफ्ट कार पुल के डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा पता चला है कि कार सवार दोनों युवक देर रात को तफरीह करने के लिये निकले थे। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो उन्हें हिरासत में लेकर मेडीकल कराने ले गयी। कार के अन्दर शराब की बोतल रखी हुई और स्टेरियरिंग वैल्यून फटा हुआ था। अगर कार का वॅल्यून समय नहीं फटता तो स्थिति कुछ ओर होती।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...