ग्वालियर.। मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ग्वालियर के 114वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को कैट द्वारा चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्णदास गर्ग, गोविंद दास अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल का सम्मान पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्षों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला समन्वयक दीपक पमनानी, सचिव संजय कट्ठल, संयुक्त सचिव सीए मयूर गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।
कैट पदाधिकारियों ने कहा कि चेम्बर व कैट दोनों ही संगठन प्राणप्रण भाव व कर्मठता से व्यापार व उद्योग जगत की श्रीवृद्धि के लिए कार्यरत हैं और यह समन्वय चेम्बर के पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन में और अधिक मजबूत बनेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें