कल से रेलें पटरी पर, वेटिंग वालों को नो एंट्री

नई दिल्ली । श्रमिक स्पेशल और स्पेशल रेलों के बाद अब कल एक जून से देश भर में फिर से रेलें पटरी पर आने वाली हैं। देश में कल से 200 रेलें चलने वाली हैं। यह रेलें लॉकडाउन के बाद से बंद थीं। रेलों के चलने के साथ ही रेलवे ने कई सारे नए नियम भी लागू कर दिए हैं। इसमें ना तो रेलवे की विंडो से टिकट मिलने वाले हैं ना ही वेटिंग लिस्ट वालों को रेल में चढने दिया जाएगा। टीटीई भी चलती रेल में टिकट नहीं बना पाएंगे।


पहला चार्ट रेल के चलने के समय से कम से कम चार घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरा चार्ट निर्धारित प्रस्थान के समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।  अभी तक दूसरा चार्ट तीस मिनट पहले तैयार किया जाता था। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन टिकट बुक कराने की इजाजत होगी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...