कलेक्‍टर एवं एस पी पहुंचे कंटेनमेंट ग्राम सिरसी पछार

अशोकनगर द्य कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया रविवार को जनपद पंचायत अशोकनगर के ग्राम सिरसी पछार की महिला चंद्रेशबाई जाटव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ ग्राम में पहुंचे। संपूर्ण ग्राम को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए ग्राम वासियों से घर में ही सुरक्षित रहने की अपील की। मौके पर भी महिला के संपर्क में आने वाले लोगों का पता कर जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए । भ्रमण के दौरान ग्राम में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जे.आर.त्रिवेदिया, एसडीएम श्री सुरेश जादव,तहसीलदार श्री इसरार खान सहित स्‍वास्‍थ्‍य,राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...