शनिवार, 2 मई 2020

कलेक्टर ने किया खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

अशोकनगर । कलेक्टर डा. मंजू शर्मा ने शनिवार को जिले की तहसील मुंगावली क्षेत्रांतर्गत विभिन्न गेहूँ खरीदी केन्द्रों  का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूँ उपार्जन के संबंध में की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित किसानों से खरीदी के संबंध में आवश्यक चर्चा की। उन्‍होंने किसानों की समस्‍याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए। साथ ही खरीदी केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए।
   उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों  पर सभी आवश्यंक व्‍यवस्‍थाएं हों  यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।  किसानों को अपनी फसल उपज तुलवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो । खरीदी केन्‍द्रों की शिकायत मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।
   कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा  द्वारा भ्रमण के दौरान गुन्‍हेरू बमोरी उपार्जन केन्‍द्र,मुंगावली मण्‍डी,नादनखेड़ी,मुंगावली उपार्जन केन्‍द्र क्रमांक,01 एवं 02,बंगला चैराहा, झागर बमुरिया गेहूं खरीदी उपार्जन केंद्रों पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्याओं को लेकर दलित आदिवासी महापंचायत ने जनसुनवाई में पत्र दिए

  जनजाति कार्य विभाग के प्राचार्य प्रभारी सहायक राकेश गुप्ता को निलंबित करने शासकीय जमीनों को विक्रय पर प्रतिबंध लगाने नगर पालिका डबरा की सम...