कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी दिल्ली खोल दीजिए, लॉकडाउन से खत्म नहीं होता कोरोना, बस संक्रमण थमता है अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से बातचीत कर रहा हूं कि बाकी दिल्ली को खोल दीजिए, दिल्ली खुलने के लिए तैयार है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल कंटेनमेंट जोन को बंद किया जाना चाहिए. आज दिल्ली में 97 कंटेनमेंट जोन हैं. आप 200 कंटेनमेंट जोन कर दीजिए, 250 कर दीजिए, लेकिन बाकी दिल्ली को तो खोल दीजिए. बाकी अर्थव्यवस्था को खोल दीजिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र ने सिर्फ दिल्ली से भेदभाव किया है. आज सभी मेट्रो शहर रेड जोन में हैं.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सारे बड़े-बड़े शहर रेड जोन में हैं. हमने केंद्र सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. इस समय राजनीति से उपर उठकर पूरे देश को एक टीम की तरह कोरोना का सामना करना है. जिलेवार जोन बनाने पर मेरा मतभेद है. एक जिले में अगर 15 से अधिक केस हैं तो वह रेड जोन में है. अगर मान लीजिए कि एक जिले में 50 गांव हैं. एक गांव में 40 केस आ गए तो पूरा जिला रेड जोन में शामिल हो जाएगा.कापसहेड़ा की घटना का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज एक बिल्डिंग में 41 केस निकले हैं. उस बिल्डिंग को सील कीजिए न. उस बिल्डिंग के चलते पूरे जिले को सील करने का फैसला गलत है. केंद्र का यह निर्णय सही नहीं है, जिसको और सोच विचार करने की जरूरत है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी सरकार का एक्शन प्लान बताया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन करने से देश से कोरोना खत्म नहीं होने वाला है.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सोचें कि किसी एरिया में लॉकडाउन कर दिया और वहां केस जीरो हो जाएंगे, ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है. अगर हम पूरी दिल्ली को लॉकडाउन करके छोड़ दें तो केस खत्म नहीं होने वाले. लॉकडाउन कोरोना को कम करता है. केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने समय रहते 24 मार्च को लॉकडाउन लागू कर दिया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...