कौमी खिदमतगार सोसायटी ने बांटी ईद किट और नगद राशि


गुना। कौमी खिदमतगार सोसाइटी की ओर से शहर के गरीबों एवं विधवाओं को ईद क मुबारक मौके पर ईद किट वितरित की गई। जिसमें सेवईयां, शक्कर, मेवा आदि सभी सामान के साथ बांटी और आर्थिक मदद के रूप में नकद राशि भी वितरित की।
कौमी खिदमतगार सोसाइटी के सचिव रियाज अहमद खान ने बताया कि सोसाइटी की ओर से कई सालों से ईद के पूर्व जरूरतमंद लोगों की मदद करती आ रही है। इसी क्रम में यह कार्य किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के तहत इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। यह वितरण कार्य जिला अध्यक्ष डॉ. जुनैद फारुकी, डाइरेक्टर लतीफ खान एवं सोसाइटी के पदाधिकारी एवं महिला विंग सदस्या के हाथों किया गया। 
सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष जेके पठान, जिलाध्यक्ष डॉ. जुनैद फारुकी एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश एवं जिले के सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सभी लोग और घर की औरतें कोरोना महामारी के चलते शासन के निर्देशों के तहत सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने रिश्तेदारों एवं मेलजोल वालों से बिना गले मिले दूर से ही ईद की मुबारक बाद दें। साथ ही घर पर रहकर ईद उल फितर की नमाज के पढ़ें और दुआ करें कि अल्लाह इस कोरोना बीमारी को हमारे मुल्क से ही नहीं पूरी दुनिया से खत्म कर दें, ताकि पूरी दुनिया में फिर से अमन सुकून कायम हो सके। अपील करने वालों में मुस्लिम सोशल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर एआरखान, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष रसीद खान, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष यूसुफ खान, मंसूरी मस्जिद के अध्यक्ष इशाक खान, बशीर खान चांचौड़ा, अशलम एडवोकेट राघौगढ़, शराफत खान, युनूस खान म्याना, रियाज उद्दीन कुरैशी, शकील अहमद सिद्धीकी, मोहम्मद इदरीश शामिल हैं।


 


     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...