कोरोना हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर


अशोकनगर | जिले से कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1118 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 762 जांच सैम्‍पल जो कि निगेटिव आए हैं, 126 सैम्‍पल रिजेक्‍ट हुंए तथा शेष 229 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। रविवार को प्राप्‍त 33 सैम्‍पलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्‍त हुई है। साथ ही आज 39 व्‍यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं। अब तक जिलांतर्गत कोविड-19 के प्रकरण 02 हैं।
              स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा क्‍वारेंटीन हेतु निर्देशित व्‍यक्तियों की संख्‍या 14435 तथा होम क्‍वारेंटीन पूर्ण व्‍यक्तियों की संख्‍या 7612 है। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 159595 व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
           कोराना वायरस से उत्‍पन्‍न स्थिति के कारण लोगों की समस्‍याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट  नंबर 104 व सीएम हेल्‍पलाईन नंबर 181 पर प्राप्‍त 4364 शिकायतों में से 4227 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 137 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।            
         प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...