कोरोना केस कम हुए तो हम भी पाबंदियों में ढील देंगे, CM उद्धव ठाकरे


महाराष्ट्र जहां पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा दिख रहा है, वहां फिलहाल कोई ढील नहीं दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन कब खत्म होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. कोरोना के मामले कम होने पर हम भी लॉकडाउन में ढील देंगे.


लॉकडाउन 4 के पहले दिन सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य से लॉकडाउन कब खत्म होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. राज्य में कोरोना के मामले कम होने पर हम भी लॉकडाउन में ढील देंगे. लॉकडाउन के साथ हमारी तैयारी भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की संख्या को देखकर हर कोई चिंतित है


उन्होंने कहा कि हम ग्रीन जोन को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करेंगे. ग्रीन जोन में एक भी संक्रमित नहीं होना चाहिए. साथ में यह भी कोशिश रहेगी कि रेड जोन को ग्रीन जोन में लाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन जोन में काम शुरू हो चुका है, लेकिन वहां पर मजदूर कम हैं. ग्रीन जोन के लोग निकल कर बाहर आएं, मजदूर बाहर आएं और काम शुरू करें. साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें.


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमारी सरकार नई योजना लागू करेगी. राज्य में 40 हजार हेक्टेयर जमीन नए उद्धोगों के लिए रखे गए हैं. साथ में उद्धोगों के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई, हम कम से कम शर्तें रखेंगे. उन्होंने बीएमसी क्षेत्र में लगी पाबंदियों के बारे में कहा कि बीएमसी क्षेत्र में अभी सख्त पाबंदियां लगी रहेंगी.


 


मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि हम अब तक कहते आए हैं कि घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए, लेकिन आज मैं आपसे कहता हूं कि जहां भी रहिए सावधान रहिए. यह गरमी का सीजन है और आने वाले दिनों-महीनों में हमें ज्यादा अलर्ट रहना पड़ेगा.


 


साथ ही यह भी कहा कि मैं यह भी कहना चाहता हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा अनुशासन में रहें. कन्टेनमेंट जोन में लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. हम किसी को जश्न मनाने की अनुमति नहीं दे सकते


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...