कोरोना पर दिल्ली ने बदली रणनीति, हॉटस्पॉट जोन में अब 14 दिन में 3 बार स्क्रीनिंग

दिल्ली सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. अब दिल्ली के सभी हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग को बढ़ा दिया गया है. सरकार अब अगले 14 दिनों में इन इलाकों में रहने वाले लोगों की तीन बार स्क्रीनिंग करवाएगी.


बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी 98 हॉटस्पॉट हैं, ये वो क्षेत्र हैं, जहां पर कोरोना वायरस के एक्टिव केस सामने आए हैं. ऐसे में सरकार यहां किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है और हर किसी की स्क्रीनिंग करना चाहती है.जिन इलाकों में अभी तक पूरे कंटेनमेंट जोन की स्क्रीनिंग नहीं हुई है, तो फिर अगले तीन दिनों में सबसे पहले वहां पर ये काम पूरा किया जाएगा. स्क्रीनिंग के बाद अगर किसी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं, तो फिर प्रोटोकॉल के हिसाब से टेस्ट करवाया जाएगा. हॉटस्पॉट के अंदर हर घर के हिसाब से सर्वे होता था, अगर कोई गड़बड़ नज़र आती थी, तभी आगे की कार्रवाई होती थी. लेकिन अब इसे बदलकर फैसला किया गया कि हर व्यक्ति की अगले 14 दिन में तीन बार स्क्रीनिंग होगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...