ग्वालियर.। जिले में अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण को लेकर फर्जी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना ली है। पुलिस की सभी ग्रुपों पर नजर है और लगातार उसकी निगरनी भी की जा रही है। कोरोना महामारी को लेकर जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालकर पॉजीटिव मरीजों की संख्या का दुष्प्रचार किया जा रहा है। जैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया, उन्होंने मामले की की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने की योजना बना ली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जितने भी ग्रुप सक्रिय है उन पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। अब कोई भी कोरोना महामारी को लेकर फर्जी पोस्ट डालेगा उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी से इस समय परी दुनिया में लोग भयभीत हैं। ऐसे में फर्जी पोस्ट से लोगों में और भय हो जाता है। पुलिस प्रशासन लोगों से पहले ही अपील कर चुका है कि ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि कोई भी झूठी अफवाह न फैलाएं। पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर 7049110100 नम्बर भी जारी किया था, जिस पर कोई भी शिकायत कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें