कोरोना से बचाने कैदियों व जेलकर्मियों को बांटी औषधि

ग्वालियर.। आयुष विभाग के आयुक्त एम.के. अग्रवाल एवं शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय ग्वालियर के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा के निर्देशन में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बीते रोज केन्द्रीय जेल ग्वालियर में कैदियों एवं जेल कर्मियों को आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध औषधि किट का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. सुश्रुत कन्नौजिया ने बताया कि जेल अधीक्षक मनोज साहू की उपस्थिति में डॉ. नीलेश शर्मा, डॉ. दिनेश राठौर, डॉ.रामवीर वर्मा ने लगभग तीन हजार कैदियों सहित समस्त जेल स्टाफ को औषधि किट का वितरण किया, जिसमें गिलोय घन वटी, त्रिकटु चूर्ण, अणु तेल शामिल था। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि औषधि किट घर-घर वितरण का कार्य निरंतर जारी है। ग्वालियर शहर में अभी तक लगभग तीन लाख औषधि किट का वितरण किया जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...