कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर ने कार में खुद को किया क्वारेंटाइन


ग्वालियर। कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध मे कई लोग अपना-अपना अहम योगदान दे रहे हैं । इनमे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सेवा समाज कभी नहीं भूलेगा। कई डॉक्टर ऐसे भी जो अपने घर नहीं जा पा मजदूरों की सेवा में लगे हैं रहे हैं । अपने बच्चो तथा घर से दूर कर खुद कोरोना के इस युद्ध में लगे हुए हैं। 36 साल के डा.नीलेश शर्मा जो की शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय मे चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं ओर जब से कोरोना के खिलाफ जंग चालू हुई है तभी से अपनी 7 साल की बेटी ओर 2 साल के बेटे व पत्नी से दूरी बनाकर रह रहे हैं इन्होने अपनी कार मे ही खुद को कवरेंटाइन कर लिया है। ये लगातरअपने क्षेत्र मे आयुष विभाग की तरफ से उप्लब्ध रोगप्रतिरोधक काढ़ा बाटने के साथ ,बाहर से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों मे आ रहे मजदूरों की स्क्रीनिंग मे रेल्वे स्टेशन पर लगातर लगे हुए हैं । डॉ. नीलेश शर्मा कहते हैं कि परिवार स्वस्थ रहे इसलिये यह सब करना जरुरी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...