कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर

अशोकनगर | मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जुटे डॉक्‍टर्स,पैरामेडिकल एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अमले को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्‍मानित किया गया। अशोकनगर जिले की ईसागढ ब्‍लाक की महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने तथा इलाज के दौरान भोपाल में मृत्‍यु होने की पुष्टि के पश्‍चात संपर्क में आए प्राथमिक,द्वितीय व अन्‍य संपर्कों के 165 व्‍यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
   कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 355 सैम्‍पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 289 जांच सैम्‍पल जो कि निगेटिव आए हैं, 38 सैम्‍पल रिजेक्‍ट हुंए तथा शेष 28 सैम्‍पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्‍त है। सोमवार को 09 व्‍यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं।
   जिले में अभी तक स्‍वास्‍थ्‍य दल द्वारा गृह भेंट कर 748846 लोगों की प्रारंभिक स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई है। आयुष विभाग द्वारा 127699 व्‍यक्तियों को नि:शुल्‍क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
   प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...