कोरोना योद्धाओं के जन्‍मदिन पर कलेक्‍टर ने कटवाया केक


अशोकनगर | कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र अशोकनगर में बने कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में दिन-रात अपने दायित्‍वों का निर्वहन करने वाले योद्धाओं के बीच पहुंचकर उनका बर्थडे मनाया। इन योद्धाओं द्वारा अपने कर्त्‍तव्‍यों के प्रति दिए जा रहे योगदान के कारण जीवन की खुशी के पल परिवार वालों के साथ नहीं बांट पा रहे हैं। इस बात का उन्‍हें अहसास न हो इस कारण कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा अनूठी पहल कर कोरोना योद्धाओं के जन्‍म दिन पर उनके कार्यस्‍थल पर स्‍वयं उपस्थित होकर उनका जन्‍म दिन मनाते हैं। इसी पहल को आगे जारी रखते हुए कोरोना योद्धा दो सैनिकों शुभम शर्मा और मोनू सांसी के जन्मदिन पर केक काटकर उनका हौसला बढ़ाया।
   इस अवसर पर कलेक्‍टर ने दोनों कोरोना वारियर्स को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स की दिन रात की मेहनत से ही हमारा जिला ग्रीन जोन में है। जन्‍मदिन के मौके पर जिला प्रशासन आपके परिवार की तरह  आपके साथ है।
   इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.जे.आर.त्रिवेदिया,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा सहित चिकित्‍सक, पैरामेडिकल स्‍टॉफ उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...