गुना | कलेक्टर एस. विशवनाथन द्वारा जन-सामान्य से अपील की गई है कि जिन व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधी क्षमता अच्छी होती है। उनमें इस बीमारी के होने की संभावना कम रहती है। उन्होंने नागरिकगणों से रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिये आवश्यक प्रयास करने कि सलाह दी है और कहा है कि दिन भर गर्म पानी पिएं तथा दैनिक योगासन एवं प्राणायाम कम से कम 30 मिनिट तक करें।
इस आशय की जानकारी में कोविड-19 के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि गुना जिले में आज 09 मई 2020 तक 31394 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आज जिले के राहत कैम्पो में 35 व्यक्ति एवं क्वारेंटाईन सेन्टर में 41 व्यक्ति है। जिला चिकित्सालय में टेलीमेडीसिन केन्द्र बनाया गया है । जिसका मोबाइल नम्बर 8770661106 है। जिसमें वीडियो कॉल करने पर चिकित्सालय द्वारा विशेषज्ञा द्वारा आमजन की स्वास्थ्य परेशानी सनकर निराकरण किया जा रहा है। नागरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का घर बैठे परामर्श ले सकते है। जिले में आज दिनांक तक जिला अन्तर्गत कुल सेम्पल 419, रिपोर्ट प्राप्त 384, पॉजिटिव प्रकरण 01 तथा प्रतिक्षारत 34 संभावित मरीज जिला चिकित्सालय आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है, कि संख्या 34 है।
जिले में रोकथाम के उपाय अंतर्गत वर्तमान में क्वारेन्टाईन हेतु 300 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम की जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 07542, 252746, 259044, 259744 है। जिला स्तर पर 01 रेपिड रिस्पॉँस टीम एवं 05 विकासखण्ड स्तर पर सब आरआरटी टीमों का गठन किया जा चुका है। जो सेम्पलिंग का कार्य कर रही है । साथ ही 39 एम. एम.यू. टीमों का गठन किया गया है। जो सूचना प्राप्त होने पर स्कीनिंग एवं उपचार का कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नागरिकगण खाना-पकाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन जैसे मसालों का प्रयोग करें। सुबह 10 ग्राम च्वनप्राश लें। मधुमह रीगियों को सुगर फ्री च्वनप्रास लेना चाहिए। तुलसी, दाल-चीनी, काली गिर्च, युखी अदरक और मुनक्का से बना काढ़ा दिन में दो-बार पिएं। 150 एम.एल. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर दिन में एक या दो बार लें। सूखी-खांसी, गले में खरास के दौरान ताजे पुदीना के पत्तों या अजवाईन के साथ दिन में एक बार भाप लें। लौंग पाउडर को प्राकृतिक चीनी अथवा शहद के साथ मिलाकर दिन में दो या तीन बार खांसी या गले में जलन होने पर लिया जा सकता है। यह उपाय आमतोर पर सामान्य सूखी-खांसी और गले में खरास का इलाज में किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बुनकर द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि क्वारेंटाइन किए व्यक्तियों की सूचना समस्त आशाओ को देंगे और निर्देशित करेंगे कि वे क्वारेंटाइन किए व्यक्तियों का सुबह 9:00 बजे शाम 5:00 बजे सदी, जुकाम, खांसी, बुखार के विषय में जानकारी लें। यदि कोई यदि कोई लक्षण है तो मेडिकल मोबाइल टीम को बताएं। यह कार्य 14 दिन तक किया जाना है। यदि कोई क्वारेंटाइन नियम का पालन नही कर रहा है तो इसकी सूचना कॉल सेंटर को दी जाए।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1531)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2076)
- मध्यप्रदेश (147)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन
Featured Post
थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें