कोविड़-19 की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम, गालव सीटी स्कैन और ग्लोबल हॉस्पिटल बन्द

ग्वालियर। डबरा निवासी 80 वर्षीय गंगाराम रोहिरा 5 मई को अपना इलाज कराने के लिये ठाठीपुर गांव स्थिग ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचा था लेकिन ग्लोबल के डॉक्टरर्स ने इलाज करने से मना कर दिया ऐसा ग्लोबल के डाक्टर्स का कहना है। इसके बाद वह गालव में सीटी स्केन कराने के लिये गया था इसके बाद उसकी जयारोग्य चित्किसालय में मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिये जिला प्रशासन की टीम में इंसीडेंट कमाण्डर शिवानी पांडे, आरआई होतम सिंह यादव और शिवदयाल शर्मा डॉक्टरों की टीम के ग्लोबल हॉस्पिटल, गालव के स्टाफ की कोविड-19 की जांच कराने के पहुंचे हैं।
जिला प्रशासन की टीम डॉक्टरों के साथ पहुंची जांच करने के लिये
जिला प्रशासन की ओर से इंसीडेंट कमाण्डर शिवानी पांडे, आरआई होतम सिंह यादव, शिवदयाल शर्मा और डॉक्टरों की टीम को गांधी रोड स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंची जहां पर ग्लोबल स्टाफ के 34 लोगों की जांच करवाई अगर इनकी रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाते हैं तो हॉस्पिटल को सील कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि ग्लोबल हॉस्पिटल पहले से ही बन्द हैं।
दोपहर बाद गालव सीटी स्कैन स्टाफ के 15 लोगों की कोविड़-19 जांच की जा रही है। गालव सीटी स्कैन पिछले 3 दिन पूर्व ही सील कर दिया गया था



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...