'क्राइम पेट्रोल' फेम ऐक्‍टर शफीक अंसारी का निधन, कैंसर ने ली जान


अप्रैल महीने की आख‍िर में इरफान और ऋष‍ि कपूर के निधन के रूप में इंडस्‍ट्री को दो बड़े झटके लगे। अब एक और दुखद खबर आई है। टीवी की दुनिया के पॉप्‍युलर ऐक्‍टर शफीक अंसारी (Shafique Ansari) का मुंबई में निधन हो गया है। उन्‍होंने रविवार को आख‍िरी सांसें लीं।


शफीक अंसानी टीवी के मशहूर शो 'क्राइम पेट्रोल' का लंबे समय से हिस्‍सा थे। 'टेली चक्‍क्‍र' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक अंसारी पेट के कैंसर से पीड़‍ित थे। कई वर्षों से उनका इलाज चल रहा था।


फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री में बीते 12 दिनों में कैंसर के कारण यह तीसरी मौत है। इरफान और ऋष‍ि कपूर साहब भी इसी जानलेवा बीमारी से पीड़‍ित थे। ऐक्‍ट‍र होने के साथ साथ शफीक अंसारी राइटर और असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर भी थे।


कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है। इस वजह से शफीक के जनाज़े में ज्‍यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं मिली। उन्‍हें परिवार के लोगों ने ही सुपुर्द-ए-खाक किया। शफीक के गुजर जाने की खबर ने इंडस्‍ट्री को एक बार फिर दुख के सागर की ओर ढकेल दिया है। हम सभी उनके परिवार को इस मुश्‍क‍िल घड़ी में संबल की कामना करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...