लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही जनसेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

ग्वालियर.। कोरोना संकट के बीच भाजपा महानगर द्वारा आमजन की सेवा का बीड़ा उठाया गया है। परेशान व जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में भी पहुंचाया जा रहा है। पार्टी व नेताओं द्वारा पहले दिन से ही जरूरतमंदों को भोजन बांटने एवं कच्चा राशन भेजने की व्यवस्था कर दी थी। पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर कार्यकर्ता पहले दिन से ही सेवा कार्य में जुटे हैं। जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं मण्डल अध्यक्षों से चर्चा करके महानगरों में चार जगह खाना बनवाना शुरू करवा दिया। जिला प्रशासन की तरफ से कुछ स्थान बताए गए थे। उनमें प्रमुख रूप से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, फूलबाग चौराहा, जल बिहार के सामने, श्रीराम कॉलोनी के बगल में, पटेल      नगर में मजदूर भाई मेला ग्राउण्ड, वार्ड क्रमांक 5, मोतीझील पहाड़ी में आदिवासी बस्ती, बस स्टैण्ड जैसे क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दाल, चावल, रोटी, सब्जी, दलिया, खिचड़ी, भोजन का वितरण दोनों समय किया। वहीं छोटे बच्चों के लिए दूध का पाउडर व बिस्कुट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि पके हुए भोजन के     2500 पैकेट एवं कच्चे खाने के पांच हजार पैकेट का वितरण प्रतिदिन किया गया। आज भी कई क्षेत्रों में पैकेट भिजवाए गए। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों से हमारे पास फोन आते हैं कि हमारे परिवार के लोग ग्वालियर में हैं। हमने उन्हें मदद पहुंचाई और छात्रों को शासन की मदद से उनके घर पहुंचा रहे हैं।


सेनेटाइजर, साबुन, मास्क बांटने का कार्य यथावत चल रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्वमंत्री श्रीमती माया सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, डॉसतीश सिंह सिकरवार कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में भोजन वितरण एवं कच्चे राशन का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया मोबाइल पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं। इन आदेशों का पूरा पालन किया जाता है। भाजपा का विचार है कि ग्वालियर में कोई भी भूखा न सोएसभी जरूरतमंदों को भोजन मिले इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता पूरी तरह से सेवा कार्य में जुटे हैं। _


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिजली खपत की दरों में कमी तथा सब्सिडी का दायरा बढ़ाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश परिसंघ ने मुख्यमंत्री एवं अपर सचिव ऊर्जा विभाग को लिखा पत्र

 मध्यप्रदेश / मीडिया रिपोर्ट में परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में हम आधुनिक युग में प्रवेश क...