लॉकडाउन में चली पहली रेल


नई दिल्ली। देश भर में जहां 25 मार्च से सभी । यात्री रेल गाड़ियों का संचालन ठप है वहीं आज लॉकडाउन के 38 वें दिन तेलंगाना से झारखंड के बीच पहली यात्री गाड़ी चली। तेलंगाना सरकार के विशेष अनुरोध पर इस रेल को चलाया गया। यह रेल लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड) के , लिए रवाना हुई।


बता दें झारखंड के काफी सारे लोग तेलंगाना में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं और तेलंगाना देश के उन राज्यों में है जहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ती है। लॉकडाउन में फंसे इन 7 लोगों को रोजी रोटी के संकट के साथसाथ गर्मी ने परेशान कर रखा है।


राज्यों का अनुरोध


रेल मंत्रालय ने तेलंगाना और झारखंड राज्य सरकार के अनुरोधपर इस रेलको क्लाया है। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार यदि राज्य अनुरोध करते हैं तो किसी अन्य रेल की योजना बनाई जाएगी। देश भर के तमाम राज्यों में दूसरे र राज्यों के काफी सारे लोग आज मी फंसे है और उन्हें उनके होम स्टेट तक पहुंचाने के लिए अब युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...