लॉकडाउन से तबाह हुई अर्थव्यवस्था, राजस्थान को 10 हजार करोड़ का घाटा

अशोक गहलोत बोले कि लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है, राज्य और केंद्र का राजस्व घाटे में है. अगर राजस्थान की बात करें तो यहां मार्च-अप्रैल में राजस्व में 10 हजार करोड़ का घाटा हुआ है, ऐसे में भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जरूरत है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि दोबारा अर्थव्यवस्था को खड़ा करने में एक साल तक का वक्त लग सकता है.राजस्थान के मुख्यमंत्री बोले कि जो राज्यों को जो कर्ज मिलता है, उसे बढ़ाया जाए. इस बीच हम राजस्थान में कारोबार को पटरी लाने में जुटे हैं, हमने यहां 7 हजार इकाइयां शुरू कर दी हैं, 1 लाख से अधिक मजदूर काम पर लगे हैं.राज्य सरकार इसके लिए पहले ही तैयारी कर रही थी. गहलोत बोले कि लॉकडाउन लगाना आसान है, इसे हटाना मुश्किल है. लॉकडाउन को एक बार में हटाना नहीं चाहिए, सभी को उम्मीद थी कि फेज के अनुसार हटेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...