ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेता से मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने मिर्ची खरीदने के बहाने नगदी लूट ली। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की तो उसने लूट की घटना से इनकार कर दिया।
उपनगर ग्वालियर थाने के बगल से मस्जिद में रहने वाला समीर बुधवार को रमटापुरा में सब्जी का ठेला लगाकर खड़ा था। समीर ने दोपहर दो बजे जाकर पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने उससे ढाई हजार रुपए लूट लिए हैं। युवकों ने तीस रुपए की मिर्ची खरीदकर पांच सौ का नोट दिया था। जब पुलिस समीर को लेकर घटना स्थल पहुंची और आसपास लोगों से पूछताछ की तो सभी ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया। समीर के सब्जी के ठेले के पास ही सीसीटीवी चैक किया तो उसमें भी ऐसी कोई घटना कैद नहीं हुई। पुलिस ने जब समीर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पड़ोसी से एक हजार रुपए उधार लिए थे। उसे रकम नहीं देना पड़े इसलिए उसने लूट की कहानी रची थी। पुलिस ने समीर को थाने से बिना कार्रवाई के चलता कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें