भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक जारी रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाया है। इस बीच राज्य में सागर जिला कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। शुक्रवार को यहां 24 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं। राज्य के अन्य जिलों में शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।प्रदेश में खेल गतिविधियां भी एक जून से शुरू हो रही हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले मिले हैं।
13 जून के बाद स्कूल खोलने पर फैसला
लॉकडाउन के बीच बच्चों के स्कूल आखिरकार कब खोले जाएंगे, यह सवाल भी बना हुआ है. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिड डे मील योजना की राशि ट्रांसफर करने के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश में अभी की स्थिति को देखते हुए 13 जून के बाद स्कूल खोलने का फैसला किया गया है, लेकिन सरकार 13 जून तक का इंतजार और करेगी अगर हालात सामान्य नहीं हुए तो फिर स्कूल खोलने का फैसला टाला भी जा सकता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें