मध्यप्रदेश: गुरूवार या शुक्रवार को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल की अटकले तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने की तैयारियां पूरी कर ली है। उम्मीद है मंगल या बुधवार को सीएम शिवराज सिंह दिल्ली जा सकते है। आधिकारिक तौर पर उन्हें दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करनी है। माना जा रहा है कि इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बातचीत होगी।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में 20-22 मंत्रियों की गुंजाइश रखी गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 22 मंत्री होंगे। इनमें कैबिनेट के अलावा राज्य मंत्री भी शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से इस मामले में प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है। 
सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगभग 8 मंत्री पद दिए गए हैं। कमलनाथ सरकार की तरह शिवराज सिंह सरकार में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वतंत्रता दी गई है कि वह जिसे चाहे मंत्री बना सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...