भोपाल. प्रदेश में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ एक दो दिन से हो रही हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में आज दोपहर तक कुछ स्थानों को छोड़ बाकी स्थानों पर गर्मी का काफी असर रहा। सूरज की तेज किरणों के बीच गर्मी ने जनजीवन को हलाकान करे रखा।
राज्य में अरब और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के साथ ही देश के दो स्थानों पर बने सिस्टम के प्रभाव के चलते राज्य में शाम के पहर से भोपाल सहित छिंदवाडा और गुना के अलावा कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कई स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चली। पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले स्थानों पर शाम के बाद आसमान में बादल छाये हुए रहे।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि राज्य में प्री मानसून की गतिविधिया शुर हो गई। इसके चलते मौसम करवट ले रही है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश से लेकर कर्नाटक के बीच एक द्रोणिका बनी हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है।
इसके असर से राज्य के ग्वालियर, चंबल एवं जबलपुर संभाग में आने वाले जिलों के अतिरिक्त सागर, टीकमगढ, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, खरगौन, बडवानी, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास व शाजापुर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इन स्थानों पर कहीं कहीं तेज गति से हवाएं चलने का अनुमान है। फिलहाल प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा। मौसम के रुख में अभी एक दो दिन तक विशेष परिवर्तन के आसार नही है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, उज्जैन व भोपाल संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। राजधानी भोपाल में आज सुबह से लेकर दोपहर तक गर्मी के तेवर बने रहे। शाम के पहर के बाद आसमान गड़गडाने लगा और कुछ देर के बाद ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। यहां कल गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक की स्थिति बन सकती है। आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (71)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1531)
- टीकमगढ़ (644)
- धर्म/ज्योतिष (2076)
- मध्यप्रदेश (147)
- राज्यवार खबरे (4948)
aapkedwar.page
मध्यप्रदेश में कई स्थानों हुई गरज चमक के साथ हल्की बारिश
Featured Post
थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. दीबार पर लिखा चांदसी अस्पताल,अंदर निकला डॉक्टर कोई और टीकमगढ़:- चंदेरा के नजदीकी ग्राम नुना में ...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...
-
प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ / फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...
-
पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...
-
तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें