महाराष्ट्र: 24 घंटे में 2200 से ज्यादा केस, मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब

 


         


 


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ले रहा है. यहां पर हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2250 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 39 हजार 297 केस हो गए हैं और 1390 लोगों की जान जा चुकी है.


 


कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1372 नए केस सामने आए हैं. और इस दौरान 41 लोगों की जान गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के कुल 24 हजार 118 मरीज हैं. और अब तक 841 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में 2 हजार 127 नए मामले सामने आए थे और 76 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, मुंबई में 1411 नए मामले सामने आए तो 43 लोगों की जान गई.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...