मकान बनाने अनुमति के लिए अब घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

 ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा राजपत्र वर्ष 2015 के तहत मॉडल ड्रॉइंग के आधार पर भवन निर्माण स्वीकृति सुविधा ऑनलाइन भवन निर्माण स्वीकृति प्रक्रिया के माध्यम से जनता के लिए प्रारंभ की गई है।


कोविड-19 के दौरान लोक डाउन को देखते हुए इसमें सिटीजन में आवेदक अपने घर से भवन निर्माण स्वीकृति हेतु आवेदन बिना आर्किटेक्ट की सहायता के कर सकता है एवं शुल्क जमा करने के लिए भी आर्किटेक्ट वार नगर निगम के चक्कर नहीं लगाना होंगे और घर से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत मॉडल ड्राइंग की सहायता से घर बैठे ही स्वीकृति प्राप्त कर सकता है भवन निर्माण स्वीकृति प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगा। यह जानकारी सिटी प्लानर श्री प्रदीप वर्मा ने देते हुए बताया कि लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए आवेदकों अथवा जनता को इस प्रक्रिया की जानकारी एवं संचालन के लिए सहायता के लिए भवन अधिकारियों को एबीपीएएस टू के कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आवेदक इस प्रक्रिया को उपयोग में आने वाली परेशानियों के लिए भवन अधिकारियों से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री वर्मा ने बताया कि इसके साथ ही आवेदकों के लिए दूसरी प्रक्रिया जो कि आर्किटेक्ट के माध्यम से भवन निर्माण स्वीकृति प्राप्त करने की है। शहर वासियों की सुविधा को देखते हुए इस प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए निगमायुक्त संदीप माकिन द्वारा उपसंचालक नगरीय प्रशासन को पत्र जारी किया गया है एवं आर्किटेक्ट ओके रजिस्ट्रेशन के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। जिससे कि दोनों माध्यमों से शहर के नागरिक भवन निर्माण स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...