मराठी काव्य मंजूषा का ऑनलाइन आयोजन

ग्वालियर। मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर के तत्वावधान में मराठी काव्य मंजूषा का आयोजन शनिवार को ऑनलाइन किया गया, जिसमें कवियों ने मराठी भाषा, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु रचनाओं को प्रस्तुत किया। इस मौके पर कवियों ने राजनीति, पर्यावरण एवं नारी शक्ति आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। काव्य मंजूषा में मुख्य अतिथि के रूप में रामचन्द्र किलेदार, विशिष्ट अतिथि डॉ. कीर्ति काले, विश्वनाथ शिरढोणकर उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ. उमा कम्पूवाले ने की। इन्होंने प्रस्तुत की अपनी रचनाएं:- इस मौके पर डॉ. उमा कंपूवाले, रामचन्द्र किलेदार, विश्वनाथ शिरढोणकर, डॉ. कीर्ति काले, संजय जोशी, कुंदा जोगलेकर, संगीता करकरे, अपर्णा पाटिल, वासवदत्ता अग्निहोत्री, हर्षा जोशी, कादम्बरी आर्य, राजेन्द्र टेम्बे, हरि धारकर, मोरेश्वर डोंगरे, शालिनी इन्दोरकर ने रचना पाठ किया। संचालन कुंदा जोगलेकर और आभार अशोक शिरढोणकर ने व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...