मरीज बनकर गया , निकाह करके आया

खतौली विधानसभा में एक युवक ने निकाह के लिए खुद को ही मरीज बना डाला और एंबुलेंस से जाकर गाजियाबाद के शहीदनगर से दुल्हन को ले आया.


इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व खतौली कस्बे के इस्लामनगर मोहल्ले में रहने वाला एक युवक अहमद अपने पिता इसरार के साथ एक परिचित एंबुलेंस के ड्राइवर महबूब के साथ मरीज बनकर गाजियाबाद के शहीद नगर मोहल्ले में निकाह करने पहुंच गया. वह निकाह कर अपनी दुल्हन को अपने घर लेकर भी पहुंच गया. युवक जिस इलाके में रहता है, उसे जिला प्रशासन ने पहले ही सील किया हुआ था, क्योंकि यहां से कुछ कोरोना पॉजिटिव निकले थे.


शादी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने अहमद और उसकी पत्नी को क्वारनटीन कर दिया है. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर महबूब, अहमद और उसके पिता हाजी इसरार पर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...