ग्वालियर। नौतपा शुरु होने के साथ ही आसमान से सूरज आग बरसा रहा है और लोग गर्मी से बेहाल है लेकिन आज नौतपा चौथे दिन लोगों को थोडी राहत मिली है। सुबह 11.30 बजे पारा 39.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में राहत मिलने से व्यापारियों को उम्मीद है कि उनका कारोबार चलेगा क्योंकि अब तक सुबह 11 बजे के बाद धूप तेज होने से सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था और दकानदार ग्राहकों का इंतजार करते देखे गए थे।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीती रात से अंचल में हवा के साथ नमी आने से दोपहर बाद बनने वाले लोकल सिस्टम से शाम को बादलों की आवाजाही शुरु होने के साथ तेज आंधी चलने से गर्मी से हल्की राहत मिलने का संभावना है। नौतपा के चौथे दिन सुबह छह बजे से ही धरती पर पड़ रही सूरज की किरणों ने गर्मी का अहसास कराना शुरु कर दिया था। दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तपिश व चार से छह किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा के सुबह दस बजे लू में बदलते ही शहर की सड़कें सूनी दिखने लगीं। गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से सिर पर टोपी, गमछा व शरीर पर कॉटन के ढीले कपड़े पहनकर ही बाहर निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें