मिनटों में फुल हुई ट्रेनों की सीटें


ग्वालियर। लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग बुधवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुई। लेकिन इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले कई लोगों को निराशा हाथ लगी। क्योंकि 10 बजे आईआरसीटीसी की साइट खुलते ही मिनटों में सभी ट्रेनों की सीटें फुल गई। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों में नो रूम की स्थिति जा पहुंची। वहीं वेबसाइट पर जारी लिस्ट में से कई ट्रेनें तो दिखाई दे रही थीं, लेकिन कई नहीं दिखाई दे रही थीं। ऐसे बुकिंग करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक जून से 200 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए कि जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन भी सुरक्षित तरीके से किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...