कुल पेज दृश्य

मोस्ट वांटेड रंजीत उर्फ चीता गिरफ्तार, पाकिस्तान से करता था ड्रग तस्करी


ड्रग तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर को गिरफ्तार करने में तीन एजेंसियों ने मिलकर काम किया है. इस कार्रवाई में पंजाब की अमृतसर पुलिस, एनआईए और हरियाणा पुलिस शामिल हैं. तीनों एजेंसियों ने हरियाणा के सिरसा से ये गिरफ्तारी की है. पंजाब पुलिस ने ये कार्रवाई 532 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के मामले में की है.


पुलिस के मुताबिक, रंजीत सिंह उर्फ चीता के अलावा उसके भाई गगन सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों को शरण देने वाले सिरसा के गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये तस्कर पिछले 8 महीने से हरियाणा के सिरसा के बेगू रोड स्थित एक घर में छिपे हुए थे.


 


पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर और पंजाब से हिजबुल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमृतसर के रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, वो भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है. चीता की गिरफ्तारी 532 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में हुई है


पंजाब पुलिस के मुताबिक रंजीत सिंह उर्फ चीता 2018 से 2019 के बीच पाकिस्तान से पहाड़ी नमक आयात करने के बहाने ड्रग मंगवाता था. भारत की एजेंसियों ने अमृतसर में उसके ड्रग की खेप को पकड़ा था.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...