मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी बने बीएम शर्मा


भोपाल । संभागीय आयुक्त ग्वालियर के पद से हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीएम शर्मा को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। उन्हें संविदा नियुक्ति दी गयी है।
आपको बता दें कि अधिकतर कार्यकाल ग्वालियर और चम्बल क्षेत्र में ही रहा है। श्री शर्मा ग्वालियर में एडीएम, नगरनिगम आयुक्त और संभागायुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए है। चूंकि श्री शर्मा ग्वालियर चम्बल में रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों को उनकी सेवाओं का लाभ मिलेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...