कोरोना ड्यूटी पर तैनात 45 वर्षीय महिला कर्मचारी की मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में मौत हो गई. बुधवार को महिला कर्मचारी लिफ्ट में मृत पाई गई. बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी के बाल लिफ्ट में फंस गए थे और सिर पर चोट लग गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ, उस समय महिला कर्मचारी लिफ्ट में अकेली थी.
जब लिफ्ट दूसरी मंजिल पर पहुंची, तब वार्ड बॉय ने महिला कर्मचारी को देखा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिला कर्मचारी को फौरन इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंटल मौत का मामला लगता है. महिला कर्मचारी के बाल लिफ्ट की रॉड में फंस गए थे, जिसके चलते हादसा हुआ.
उन्होंने यह भी बताया कि अभी महिला कर्मचारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

योग गुरु नितिन आर्य सिर्फ AD News 24 पर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें