नए कलाकार संवाद बोलने के लिए सीखें सांस साधना

ग्वालियर। कई बार अच्छे कलाकार भी रंगमंच पर बेहतर संवाद नहीं बोल पाते । इसलिए नए कलाकारों को चाहिए कि वह सांस साधना का अभ्यास करें। यह बात फिल्म कलाकार विजय कुमार ने शुक्रवार को कही। वह वुमन थिएटर क्लब की ओर से आयोजित मेरा मंच" वेबीनार में बतौर एक्सपर्ट संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो युवा रंगमंच से जुड़ रहे हैं उनको आंचलिक शब्दों के उच्चरण का खास ख्याल रखना चाहिए। इन शब्दों से ही वहां के दर्शक कलाकारों से जुड़ते हैं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मैं एजेंट विनोद, बजरंगी भाईजान और आक्रोश जैसी फिल्मों में काम कर चुका हूं, लेकिन ज्यादा आनंद नाटक हम बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं" में आता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...