नौतपा कल से गर्मी तीखे तेवर


ग्वालियर। शनिवार को उदय के साथ ही सूरज ने जिन तीखे तेवरों का प्रदर्शन किया और पारा 46 डिग्री सेल्सियस को स्पर्श करता दिखा, वहीं आज रविवार को हालात और भी बिगड़े हुए हैं। पारा किस तरह का दांव खेलने वाला है इसके संकेत उसने सुबह से देना शुरु कर दिए थे, दस बजे ही लोगों को घर में कैद होना पड़ा साढ़े 11 बजे ही पारा 43. डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और 12 बजे तक तो खाल उधेडू गर्मी के हालात बन गए। यदि कुछ देर भी सूरज से सीधा सामना किया जाए या फिर नंगे पैर जमीन पर रख दिए जाएं तो मांस उधड़कर जमीन से चिपक जाए। 


सूरज के तल्ख तेवरों को देखते हुए मौसम के * जानकारों ने सुबह ही साफ कर दिया कि आज पारे ती छलांग 46 डिग्री को पार कर सकती । जबकि बीते साल पूरे मई में पारा 45.5 पारा 4. डिग्री से आगे नहीं बढ़ सका था। अब हालात यह है कि सुबह से लेकर सूयास्त के बाद तक गर्म हवा चैन नहीं लेने दे रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...