नवीन गाईडलाईन के तहत प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक खुलेगी दुकानें

कोरोना संबंधी जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन स‍मूह की बैठक सम्‍पन्‍न
अशोकनगर | कोविड 19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन स‍मूह की बैठक क्षेत्रीय सांसद श्री के.पी.यादव की अध्‍यक्षता में रविवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की  गई । बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा,पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी, श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्‍ला, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री उमेश रघुवंशी, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. जे.आर.त्रिवेदिया,श्री राजकुमार रघुवंशी  बाल कल्‍याण समिति उपस्थित थे।
          सांसद श्री यादव ने कहा कि जिले में भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन के अनुसार जिले में सभी आवश्‍यक दुकानें निर्धारित समयावधि में खोली जाएं। साथ ही प्रतिबं‍धित सामग्री की दुकानें पूर्णत: बंद रहे यह सुनिश्श्चित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों तथा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन हो य‍ह सुनिश्चित किया जाए।उन्‍होंने कहा कि जिले के आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा रोजमर्रा की जरूरत का सामान आसानी से उपलब्‍ध हो ऐसी व्‍यवस्‍था कराई जाए। उन्‍होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से हमारा जिला ग्रीन जोन में है। ग्रीन जोन में होने से आवश्‍यक वस्‍तुओं की उपलब्‍धता का लाभ जिलेवासियों को मिल सकेगा। उन्‍होंने निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण स्‍तर पर लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के हर संभव प्रयास किए जाएं।
           बैठक में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया अशोकनगर जिला ग्रीन जोन में होने पर शासन से प्राप्‍त दिशा निर्देशों के तहत जिले में सभी आवश्‍यक वस्‍तुंओं से संबंधित दुकानें खोले जाने की व्‍यवस्‍था की गई  है।  आमजन की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए लोगों के जीवन के साथ रोजगार मुंहैया कराए जाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में धारा 144 लागू रहेगी। प्रतिबंधित सेवाएं बंद रहेंगी। शादी के लिए  स्‍वीकृति एवं शामिल लोगों की संख्‍या संबंधित एसडीएम द्वारा स्‍थानीय परिस्थितियों के हिसाब से दी जा सकेगी। किसानों की फसल की बिक्री के लिए  रविवार को भी मण्‍डी खोले जाने की व्‍यवस्‍था कराई जाएगी।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...