नोतपा शुरू, सूरज ने उगली आग


ग्वालियर। आज से रोहिणी नक्षत्र में नौतपा शुरू हो गया है और इसके शुरू होते ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। इसके अलावा देश के कई राज्यों में पारा बढ़ेगा और आसमान से आग बरसने वाली है।  मौसम विभाग ने आज से देश के उत्तरी राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है।
नोतपे के पहले दिन की सुबह से तीखी धूप व गर्म हवाओं ने मौसम का पारा बढ़ा दिया।  पारा चड़ते ही एसी-कूलरों ने हांपना शुरू कर दिया। दोपहर में सड़कें सूनीं हो गई और लोगों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लोगों ने तेज धूप में जलन महसूस हुई और लोगों ने इससे बचने के लिए पेड़ों की छावं तलाशी। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि सोमवार से नौतपा लग रहे हैं। इस दौरान पारा और बढ़ेगा जो लोगों के लिए परेशानी बनेगा। हालांकि 29, 30 और 31 मई को राहत भरी खबर मिल सकती है मौसम में बदलाव आने की संभावना है हल्की बूंदाबांदी हो सकती है 


       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...