पशु-पक्षियों के लिए भी करें दाने की व्यवस्थाः यादव


ग्वालियर। प्रदेश के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में जहां पशुपक्षियों को चारे और दाने की की व्यवस्था न हो पाने के कारण, उन्हें एक गांव से दूसरे गांव में पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है। गर्मियों के कारण इनकी परेशानी और बढ़ गई है। इससे पशुओं की सुरक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने प्रदेश के कृषि पंचायत, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव गृह विभाग के मंत्रियों से व आग्रह किया है कि वह जन हित में अपने अधीनस्थ सचिवों व विभागाध्यक्षों को इस समस्या का हल बगैर शासकीय खर्च किए , जनसहयोग से अपने स्तर पर करें।


यादव ने सभी  जन प्रतिनिधियों, पूर्व व वर्तमान सासदों, विधायकोंआदि से अनुरोध किया है कि वह अपने- अपने क्षेत्र में इन मुक प्राणियों के लिए दाने-चारे व पानी की व्यवस्था करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...