पीएम से आग्रह, रेड जोन व कंटेनमेंट क्षेत्र में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन रहे-शिवराजसिंह

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉक डाउन 4.0 की पहल करते हुए वीसी में प्रधानमंत्री को आग्रह किया कि रेड जोन और कंटेनमेंट क्षेत्र में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखा जाए। ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गतिविधियों को और बढ़ाया जा सकता है।
वीसी में शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे
आर्थिक क्षेत्र को छूट मिले और पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियंत्रित रूप से संचालित हो। उत्सव, धर्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहे। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही काम हो। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहना चाहिए। मप्र में इस समय स्थितियां बेहतर हो रही है। रिकवरी रेट 48 प्रतिशत हो गया है। वीसी में शिवराज के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।
वहीं बातचीत के दौरान शिवराज ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा केंद्र पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया और कहा कि प्रधानमंत्री के कारण ही देश महासंकट से बचा और उन्होंने संघीय ढांचे का सम्मान किया। सभी राज्यों से बात कर निर्णय ले रहे है। जनता कर्फ्यू से लेकर पहला, दूसरा और तीसरा लॉक डाउन सब चर्चा के बाद तय हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...