कुल पेज दृश्य

फाइव स्टार होटलों में होगा दिल्ली के अफसरों का इलाज


सरकार ने राजधानी के थ्री और फाइव स्टार होटलों में 170 कमरे बुक किए हैं. इन कमरों में कोरोना वायरस से पीड़ित अफसरों और उनके परिवार वालों के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी. साथ ही इन कमरों में जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और उनके परिवार वालों को क्वारनटीन भी किया जा सकेगा.


फाइव स्टार होटलों में होगा इलाज


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाओं, निगम और स्थानीय निकाओं के अधिकारियों और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव लोगों के इलाज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाएं अब होटल परिसर में मिला करेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने शाहदरा जिले के मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि वे तीन होटलों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों को दे दें.


ये होटल हैं- होटल जिंजर विवेक विहार. दिल्ली सरकार ने इस होटल के 70 कमरे अपने अधिकार में लिए हैं. शाहदरा का पार्क प्लाजा होटल. इस होटल के 50 कमरे प्रशासन ने लिए हैं और लीला एम्बिएंस सीबीडी ग्राउंड. इस होटल के भी 50 कमरे प्रशासन ने लिए हैं.


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक इन होटलों में कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था करें. इन होटलों में दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाओं, निगम और स्थानीय निकाओं के अधिकारियों, अफसरों और उनके परिवार में मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों का ही इलाज हो सकेगा.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...