PK और Splitsvilla फेम ऐक्‍टर साई गुंडेवर का निधन, ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे जंग


पीके', 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके ऐक्टर साई गुंडेवर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की वजह भी ऋषि कपूर और इरफान खान की तरह कैंसर ही है। 42 साल के ऐक्टर साई लंबे समय से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे। साई गुंडेवर को सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी टीवी शो 'स्प्लिट्सविला 4' से मिली थी।


मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में उनके ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा था और 10 मई 2020 को वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म जगत से लेकर उन्हें जानने वाले तमाम लोग शोक में डूब गए हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्विटर पर इस ऐक्टर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, 'ऐक्टर साई जिन्होंने पीके जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन किया, कैंसर की लड़ाई हार गए। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक और टैलंटेड ऐक्टर खो दिया है।'


साई ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट साल 2019 अक्टूबर में किया था और तब वह कैंसर से जूझ ही रहे थे। बताया जाता है कि अगस्त 2019 में उन्होंने बहुत हद तक कैंसर को मात भी दे दी थी जिसका जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी किया था।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...