पूजा के लिए पानी भरने गया था तो पिलाया यूरिन, किया सुसाइड

एक युवक सुबह पूजा के लिए लोटे में हैंडपंप से पानी लेने गया तो गांव के दबंगों ने लोटे में पेशाब करके उसी को पिला दिया. इस बात से ग्लानि में भरे लड़के ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को मौत के गले लगा लिया. यह शर्मनाक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है.


शिवपुरी जिले के ग्राम साजौर में विकास शर्मा नाम के युवक ने वीडियो में गांव के ही दबंगों पर पेशाब पिलाने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने मृत्यु से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण बताया है. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा, "पूजा के लोटे में पेशाब पिलाकर तुमने मुझे अपवित्र कर दिया है. तुम लोग तड़प-तड़प कर मरोगे, ये मेरी बद्दुआ है."



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...