प्री मानसून:बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत


ग्वालियर । उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार से मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी के प्रकोप से झुलस रहे ग्वालियर- चम्बल अंचल के लोगों को काफी राहत मिली है। ग्वालियर और आसपास के जिलों में गुरुवार शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि के साथ बदले मौसम के बाद शुक्रवार की शाम को भी ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ग्वालियर में गुरुवार की शाम को अई आंधी बाद रात करीब 12 बजे के बाद गरज-चमक के साथ धीमी गति से बारिश शुरू हुई, जो रुक- रुककर तड़के साढ़े तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान शहर में 1.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि शुक्रवार को दिन में मौसम शुष्क रहा, जिससे दिन भर धूप खिली रही, लेकिन चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर पूर्वी नमी युक्त हवाएं चलती रहीं, जिनमें गर्माहट नहीं थी, इसलिए आज पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी कम थी।


शाम करीब पांच बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे से छुटपुट बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद शाम छह बजे के बाद 25 से 30 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलीं और आंधी थमने के बाद करीब आधा घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार रात में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव से पिछले दो दिनों में दिन के तापमान में 6.0 तो रात के तापमान में 7.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए इस बदलाव को मौसम विज्ञानी प्रीमानसून गतिविधि बता रहे हैं। उनका पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक मौसम में इसी प्रकार उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा। इस दौरान भी अंचल में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी व लू से राहत बनी रहेगी और तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...