प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान की ऑनलाइन शोध कार्यशाला शुरू

ग्वालियर।प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान की ओर से शोध कार्यशाला की ऑनलाइन श्रृंखला की शुरूआत की गई है। संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने कहा कि हमें यह प्रयास करना होगा कि घर में रहकर ही सब कैसे कार्यान्वित किया जाए। सभी के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस शोध श्रंखला की शुरूआत की गई है। इससे घर बैठे ही शोधार्थी इसका लाभ ले सकेंइस मौके पर डॉ. आरपीएस कौरव, डॉ. नंदन वेलणकर, डॉ. नविता नथानी और डॉ. अभय सिंह ऑनलाइन शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...