पुलक सागर जन्मोत्सव पर कार्यक्रम कल

ग्वालियर। आचार्यश्री पुलक सागर महाराज के 50वे अवतरण दिवस पर पुलक चेतना मंच एवं जैन महिला जाग्रति मंच ग्रेटर ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 11 मई तक तीन दिवसीय पुलक पर्व के रूप में अपने-अपने घरों में धूमधाम से मनाया जाएगा। ग्वालियर सहित देशभर में मंच की लगभग 600 शाखाए कार्यक्रम आयोजित करेंगी। साथ ही ग्वालियर सहित देशभर में ऑनलाईन प्रतियोगिताएं होंगी। 11 को गुरू पूजन होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...