पुलिस ने मनाया जन्मदिन, जरूरतमंदों को पहुंचाई दवाइयां


ग्वालियर. पुलिस कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सुरक्षा के साथ उनके सुख-दुख में भी अपनी भूमिका निभा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को महिला का जन्मदिन बनाया तो वहीं पीड़ित की मदद करते हुए अस्पताल दवा पहुंचाने का पुनीत कार्य किया। पुलिस के इस अनूठे कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि दीनदयाल नगर निवासी शोभित निगम की 58 वर्षीय मां का जन्मदिन है और उनसे केक पहुंचाने का निवदेन किया। श्री भसीन ने सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सारस्वत आईटी सेल के सुरेन्द्र भटेले, मनीष दुबे, स्वयंसेवी सुधीर त्रिपाटी को वृद्धा के घर केक लेकर पहुंचाया। पुलिस ने वृद्धा को केक देकर जन्मदिन की बधाई  दी। वहीं पुलिस हेल्पलाइन पर पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित कल्याण अस्पताल चिकित्सालय में मरीज भर्ती हैं। मरीज को जो इंजेक्शन लगता था वह मेडिकल पर समाप्त हो गया था। अतुल साहू से जैसे ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को खबर लगी उन्होंने थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह को मदद करने के लिए कहा। ज्ञानेन्द्र सिंह ने उक्त    इंजेक्शन का इंतजाम कर मरीज तक पहुंचाकर पुनीत कार्य किया। कोरोना फाइटर्स का यह किरादार देख आमजन भी उनकी प्रशंसा कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...