पुलिस सख्त:एक सवारी से मिली ज्यादा तो होगी कार्यवाही

ग्वालियर। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने यात्री वाहनों के पहिए लॉक कर दिए हैं और निजी वाहनों पर भी सीमित लोगों को बैठाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी आमजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए सड़कों पर ऑटो, रिक्शा और तांगे दौड़ रहे हैं। वाहन चालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बजाए यात्रियों को निर्धारित संख्या से ज्यादा बैठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कदम उठाने जा रही है।


आज सुबह पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहरभर में तैनात ट्रैफिक के जवानों ने यात्री वाहनों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों, ऑटो, बस, टेम्पो, तांगे पर बैन लगाया हुआ है और दुपहिया वाहन पर एक सवारी, चार पहिया वाहन पर दो सवारियों को बैठाने का फरमान दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...